Breaking News

जरूरी स्वास्थ्य जांचों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला…… हल्द्वानी- 14 वर्षीय धीनिधि ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में बनाए तीन नए रिकॉर्ड….. काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले…….

पुलिस ने चैक बाउंस सम्बन्धी मामलों में लम्बे समय से फरार चल रहे वारण्टी को किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।

 

इसी क्रम में कोतवाली लैन्सडाउन पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा निर्गत NBW वारण्टी फौ0 वाद संख्या-323/2018, धारा- 138 NI Act  से सम्बन्धित वारण्टी मौहम्मद तारीक कुरेशी जो लम्बे समय से फरार चल रहा था,को दिनॉक 14.10.2024 को बाघांट रोड, सतपुली से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अभियुक्त का नाम पता

मौहम्मद तारीक कुरेशी पुत्र मौहम्मद आरीफ कुरेशी, नि0- मस्जिद के पास लैन्सडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल, हाल- फ्रेस मटन शॉप बाघंट रोड सतपुली जनपद पौड़ी गढ़वाल।

पंजीकृत अभियोग

वाद संख्या- 323/2018, धारा- 138 NI Act

पुलिस टीम

1.अपर उपनिरीक्षक श्री सिद्धार्थ सिंह

2.मुख्य आरक्षी 189 नापु0 श्री गोपाल राम

  1. आरक्षी 349 नापु0 श्री चन्द्रपाल
  2. आरक्षी 99 नापु0 श्री कपिल

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!