उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

विजय रावत के नेतृत्व में प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडाउन वनप्रभाग कोटद्वार गढ़वाल को ज्ञापन प्रेषित किया…….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडाउन वनप्रभाग कोटद्वार गढ़वाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया। कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कंही वार्डों में विगत कंही महीनो से गुलदार एवं तेंदुए देखने से स्थानीय जनता में बना दहशत का माहौल। कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कहीं वार्डों में विगत पिछले कई महीनो से गुलदार एवं तेंदुए के खुलेआम घूमने एवं घर में घुसने से स्थानीय जनता में दहशत बनी हुई है,

 

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा चीनी मिल का उद्घाटन चढ़ा राजनीति की भेंट

विगत कुछ महीने पहले शिवपुर और दुर्गापुरी के घरो मे घुसा था गुलदार, अभी दो-तीन दिन पहले ही सिताबपुर में खुलेआम घूमता नजर आया तेंदुआ, जिससे पूरे कोटद्वार में दहशत का माहौल बना हुआ है आपको अवगत कराते हुए लैंसडाउन विधानसभा यमकेश्वर विधानसभा में कहीं ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें गुलदार एवं तेंदुए ने कंही लोगों वह बच्चों पर हमला करके उनकी जान ले ली है,

 

ऐसी घटनाएं कोटद्वार में ना हो उसकी रोकथाम हेतु आपके विभाग द्वारा कोटद्वार के घरों में घुस रहे एवं खुलेआम घूम रहे गुलदार एवं तेंदुए को अतिशीघ्र पकड़कर उत्तराखंड से तुरंत बाहर कहीं जंगलों में छोड़ा जाए और आपके विभाग द्वारा कोटद्वार के हर क्षेत्र में हर दिन घस्त लगाई जाए, जिससे किसी बड़ी घटना को होने से रोका जाए और किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का जान-माल का खतरा न हो। अत महोदय आपसे विनम्र निवेदन है

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

 

कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में गुलदार वह तेंदुए के हमले से होने वाली बड़ी दुर्घटना को देखते हुए जनहित की रक्षा हेतु इस बड़ी समस्या पर अति शीघ्र आदेश वह कार्यवाही करने की कृपा करे। ज्ञापन देने वालों में कोटद्वार युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय रावत धीरेंद्र सिंह बिष्ट जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक विभाग कांग्रेस, साबर सिंह नेगी ,सुदर्शन रावत, राजीव कपूर, प्रीति देवी ,नीरज बहुगुणा, प्रमोद रावत ,मनीष चातुरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी ,छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, मानशेर सिंह सैनी ,अतुल भारती, अंकित थपलियाल ,पारस नेगी, हर्ष, ऋषभ खत्री, मोनिका, रितिका, वंश आदि शामिल थे।

Leave a Reply