Breaking News

उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”….

हल्द्वानी- पेयजल संकट पर भड़का लोगों का गुस्सा…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- लंबे समय से पेयजल संकट झेल रहे वसंत विहार और पीपलपोखरा के लोगों ने सोमवार को जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। निवर्तमान पार्षद नीमा भट्ट के नेतृत्व में जल संस्थान के ईई का घेराव करने पहुंचे वसंत विहार के लोगों का कहना है कि गौला नदी से जुड़ी पेयजल लाइनों में पिछले 10 दिनों से पानी नहीं आ रहा है।

 

ईई आरएस लोशाली ने बताया कि सिल्ट के कारण जलशोधन कार्य प्रभावित होने से अंतिम छोर के इलाकों में पानी नहीं पहुंच रहा है। वसंत विहार में 250 मीटर के इलाके में नई पाइपलाइन बिछाने के लिए एई रविंद्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। इसका प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। गौला नदी से पानी की आपूर्ति प्रभावित होने पर छोटी मुखानी के ट्यूबवेल से नई पाइपलाइन के जरिए पेयजल आपूर्ति सुचारु की जा सकेगी। घेराव करने वालों में गोविंद पंत, जानकी पांडे, हेम पांडे, चारू पांडे, ललित पंत आदि मौजूद रहे।

 

उधर, फतेहपुर पीपलपोखरा नंबर एक और दो के ग्रामीणों का कहना था कि जल संस्थान की लाइनों में पानी नहीं आ रहा है। जल जीवन मिशन के तहत अब तक पेयजल कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। इस कारण क्षेत्र में 150 परिवार पानी का संकट झेल रहे हैं। स्थानीय मनोज पंत ने बताया कि जल संस्थान कभी-कभी टैंकर भेजता है, उसमें भी तीन से चार बाल्टी पानी ही मिलता है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!