Breaking News

धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प….

राज्यस्तरीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता में खेले गए कुल 8 मैच…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

राज्यस्तरीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 8 मैच खेले गए। अंडर 17 वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल पिथौरागढ़ और पौड़ी के मध्य खेला गया जिसमें पिथौरागढ़ 4 – 0 से जीता दूसरे सेमीफाइनल में नैनीताल ने ऊधम सिंह नगर को 7.0 से हराया। अंडर19 के सेमीफाइनल में उत्तरकाशी ने चंपावत को और नैनीताल ने देहरादून को हरा कर फाइनल में जगह बनाई।

 

अंडर 19 फाइनल में उत्तरकाशी ने नैनीताल को 2 _ 0 से हराया। अंडर 17 में नैनीताल ने पिथौरागढ़ को एकतरफा हरा कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले की मुख्य अतिथि डी पी एस की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना शाही जी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया। अंडर 17 विजेता नैनीताल उपविजेता पिथौरागढ़ और तृतीय स्थान पर पौड़ी की टीम रही अंडर 19 में उत्तरकाशी प्रथम नैनीताल द्वितीय  और देहरादून तृतीय रहा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!