Breaking News

पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले……. बड़ी राहत: डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में सीटी और एमआरआई कन्ट्रास्ट डाई अब सस्ती दरों पर उपलब्ध……. नाबालिक के वाहन चलाने पर अब अभिभावक के विरुद्ध FIR…… यातायात सुरक्षा के प्रति रामनगर पुलिस, कालाढूंगी व मुक्तेश्वर पुलिस ने सड़कों में रैली एवं स्कूलों में PPT के माध्यम से किया जागरूक………

हल्द्वानी- फरार दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा के दो घरों की हुई कुर्की, पुलिस ने उठाया सामान…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- पॉक्सो और दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के दोनों घरों में शुक्रवार को पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। मुकेश बोरा हल्द्वानी के ऊंचापुल में किराए के मकान में रहता है। पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर सारा सामान उठाकर लालकुआं थाने में रख दिया है। वहीं ओखलकांडा स्थित आवास में भी कुर्की की कार्रवाई की गई।

 

यहां से भी सामान वाहन में लादकर लालकुआं कोतवाली लाया गया। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि 11 सितंबर को आरोपी मुकेश बोरा के दोनों आवासों पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई थी। इसके बावजूद बोरा ने सरेंडर नहीं किया। शुक्रवार को पुलिस टीमें मुकेश बोरा के हल्द्वानी और ओखलकांडा स्थित आवास पर कुर्की के लिए पहुंचीं।

 

हिम्मतपुर तल्ला और ओखलकांडा स्थित आवास से गिफ्ट पैक, रजाई, अल्मारी, फ्रिज, पंखे टेबल, कुर्सी समेत सभी घरेलू सामान उठा लिया गया। कुर्की की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। पुलिस अब कुर्क किए गए सामान का एक सप्ताह के अंदर मूल्यांकन करेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!