हल्द्वानी- 12 साल का बच्चा बना रैफरी…तो 440 वोल्ट के साये में सुलाए खिलाड़ी…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- शुक्रवार को अव्यवस्थाओं के चलते हर खिलाड़ी परेशान नजर आया। हालांकि कोई खुलकर भले ही कुछ नहीं बोल रहा था लेकिन उनकी परेशानी पर बड़े बल सारी कहानी बयां कर रहे थे  बास्केटवाल, बैडमिंटन, फुटवाल समेत हर खेल में बड़ी-बड़ी खामियां नजर आईं। राज्य ओलंपिक संघ आयोजन से पहले खेलों की पूरी तैयारी की बड़ी-बड़ी डींगें हांक रहा था, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही थी।

शुक्रवार को अव्यवस्थाओं के चलते हर खिलाड़ी परेशान नजर आया। हालांकि कोई खुलकर भले ही कुछ नहीं बोल रहा था लेकिन उनकी परेशानी पर बड़े बल सारी कहानी बयां कर रहे थे  बास्केटवाल, बैडमिंटन, फुटवाल समेत हर खेल में बड़ी-बड़ी खामियां नजर आईं, लेकिन अतिथियों के स्वागत में लगे

आयोजकों की इन पर शायद नजर नहीं पड़ी या जानबूझकर इसे अनदेखा कर गए। नतीजतन खिलाड़ी मजबूरन उन स्थानों पर खेले। चाहे मैदान में अव्यवस्था की बात हो या खेल रद्द होने की या विशेषज्ञ के बिना खेल की, हर खेल के साथ कोई न कोई खेला जरूर होता दिखा। 

और पढ़ें

error: Content is protected !!