हल्द्वानी- एमबी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रही नुमाइश के आखिरी दिन सस्ता सामान खरीदने को लेकर शनिवार देर रात जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि युवकों ने दुकानदारों को तमंचा दिखाते हुए पहले धमकाया और उसके बाद चाकू से हमला कर दिया। हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रही नुमाइश के आखिरी दिन सस्ता सामान खरीदने को लेकर शनिवार देर रात जमकर मारपीट हुई।
आरोप है कि युवकों ने दुकानदारों को तमंचा दिखाते हुए पहले धमकाया और उसके बाद धारदार हथियार से हमला कर एक दुकानदार को लहूलुहान कर दिया। दुकानदारों ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। हल्द्वानी में लगी नुमाइश में बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, अलीगढ़ समेत दूसरे राज्य के तमाम शहरों से आए दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाई हैं। 31 को नुमाइश का अंतिम दिन था। नुमाइश में दुकान लगाने वाले बदायूं निवासी हर्षित ने बताया कि उनकी खिलौने की दुकान है।
शनिवार रात करीब एक बजे करीब 25-30 लड़के नुमाइश पहुंचे। यहां दुकानों से जबरन सस्ता सामान मांगने लगे। विरोध करने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए। इस पर एक लड़के ने खुद को पार्किंग वाला बताकर तमंचा दिखाया और मुझसे मारपीट शुरू कर दी।