उत्तराखण्ड ज़रा हटके

प्रधानाचार्या आरती चितकारिया के देहरादून स्थानांतरण पर दी गयी भावपूर्ण विदाई

ख़बर शेयर करें -

राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज थत्यूड़ जौनपुर, टिहरी गढ़वाल की प्रधानाचार्या आरती चिटकारिया का स्थानांतरण वार्षिक विभागीय स्थानांतरण के अंतर्गत दुर्गम से सुगम देहरादून डोईवाला विकासखंड स्थित राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज रानीपोखरी में हुआ है। इस मौके पर बालिका विद्यालय थत्यूड़ के विद्यालय परिवार तथा क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी।

 

प्रधानाचार्या के विदाई तथा सम्मान समारोह में छात्राओं व शिक्षिकाओं के साथ साथ विद्यालय के अभिभावक शिक्षक संघ कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री हीरामणि गौड़ एवम उपमंत्री श्री0 जयवीर सिंह गुसाईं, कोषाध्यक्ष श्रीमती मीना मेहर सहित सदस्य श्री0 सुजान सिंह तथा श्री0 हरिओम रावत तथा जौनपुर के कर्मठ जनप्रतिनिधि के रूप में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष श्री0 पृथ्वी सिंह रावत, भाजपा अ0 मो0 के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कोली एवम अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

 

विद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्रधानाचार्य आरती चितकारिया की विदाई के अवसर पर भावपूर्ण गीतों एवम विदाई संदेश के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किये गए। कक्षा बारह की छात्रा दिव्या रावत और कक्षा दस की छात्रा वर्तिका नौटियाल ने अपने विदाई संदेश में आरती चितकारिया को अपने जीवन की प्रेरणा और एक आदर्श संस्थाध्यक्ष बताया। कक्षा बारह की ही छात्रा किरण मेहर ने प्रधानाचार्य को अपना रोल मॉडल बताते हुए भविष्य में उनकी तरह अपने कार्यक्षेत्र में आत्मविश्वासी और समर्पित बनने की इच्छा व्यक्त की पीटीए अध्यक्ष श्री हीरामणि गौड़ के द्वारा प्रधानाचार्य के लगभग चार वर्ष के कार्यकाल में विद्यालय विकास व छात्रा हित मे किये गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  चालक को आई नींद की झपकी, हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप खाई में जा पलटा वाहन ट्रक.....

 

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए यह बहुत हर्ष का विषय है कि एक कुशल प्रशासिका के रूप में उनके सीमित कार्यकाल में ही विद्यालय के बोर्ड परीक्षाफल में लगभग तीस प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और टॉपर छात्राओं द्वारा पहली बार 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक लिए गए। साथ ही विद्यालय की छात्राओं ने खेलकूद, विज्ञान, कला, संगीत, सामान्य ज्ञान, संस्कृत, साहित्यिक व अन्य सभी प्रतियोगिताओं में ब्लॉक से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्थान प्राप्त किया।

 

साथ ही विद्यालय में कक्षा कक्ष औऱ प्रांगण में टिन शेड निर्माण, नवीन आई टी लैब, स्मार्ट क्लास का संचालन, फर्नीचर, डिसप्ले बोर्ड, वेंडिंग मशीन और सभी संसाधन जुटाने व सौंदर्यीकरण के लिये उन्होंने प्रधानाचार्या को बधाई व धन्यवाद दिया। साथ ही उनके स्थानांतरण को उन्होंने भविष्य के लिए विद्यालय की बड़ी हानि बताते हुए दुःख भी व्यक्त किया। पीटीए उपमंत्री श्री0 जयवीर गुसाईं ने आरती चितकारिया को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यकारिणी की ओर से इस अवसर पर एक स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने पहुंचे  जिलाधिकारी आशीष चौहान…..

 

जनप्रतिनिधि के रूप में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री0 पृथ्वी सिंह रावत ने प्रधानाचार्य के कार्यकाल को अनुकरणीय बताते हुए भेंट सहित उनका आभार व अभिनन्दन किया। भाजपा अ0 मो0 के जिलाध्यक्ष श्री0 राजेन्द्र कोली के द्वारा कालेज में छात्राओं के हित मे प्रधानाचार्य के सराहनीय योगदान के लिए बधाई के साथ धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। विपरीत परिस्थितियों में भी श्रीमती चितकारिया द्वारा छात्रहित मे  स्वयं और अपने सहयोगी शिक्षिकाओं सहित निरंतर किये गए प्रयास की बदौलत विद्यालय ने विभिन्न उपलब्धियां अर्जित की हैं।

 

उनके द्वारा ऐसी अनुशासित व कर्मठ प्रधानाचार्य मिलने को विद्यालय का सौभाग्य बताया गया और शैक्षणिक क्षेत्र में निरंतर प्रगति के पथ पर आगे हेतु शुभकामनाएं दी गईं। श्री0 कोली द्वारा नये विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने हेतु प्रधानाचार्या को हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता श्रीमती उषा मेहरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या की ओर से विद्यालय विकास में निरंतर सहयोग देने हेतु पीटीए के सभी सदस्यों व उत्तम परिणाम देने वाली शिक्षिकाओं उषा मेहरा, दीपा नवानी, अन्नपूर्णा सिंह, बिनीता फोनिया और गीता दयाल तथा कर्मचारियों अभिषेक चमोली, मीरा देवी, रजनी देवी और लीला असवाल को स्मृति चिह्न व उपहार प्रदान किये गए।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

 

छात्र कार्यकारिणी की सदस्य छात्राओं को सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया साथ ही सभी उपस्थित छात्राओं को चॉकलेट व स्टेशनरी का वितरण भी किया गया आरती चिटकारिया ने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और जीवन में अपने समाज और राष्ट्र हित कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी का प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया।

 

विदाई के अवसर पर सभी छात्राएं अत्यधिक भावुक हो गईं व अश्रुपूर्ण विदाई देते हुए उन्होंने पुष्पगुच्छ, उपहार, सन्देश युक्त कार्ड व पेंटिंग्स भेंट करते हुए उन्होंने प्रधानाचार्या से भविष्य में पुनः विद्यालय आने का आग्रह किया। आरती चितकारिया टिहरी जिले से पूर्व चमोली, पौड़ी व हरिद्वार जिलों के छह प्रमुख बालिका इंटरमीडिएट कॉलेजों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं एवम अब उनकी नियुक्ति देहरादून जिले में की गयी है।

Leave a Reply