हल्द्वानी- तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के गदगदिया रेंज के वनकर्मियों ने रेंजर के माध्यम से डीएफओ को ज्ञापन देकर वनकर्मियों पर हमला करने वाले लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि दो अगस्त को 20-25 वन तस्करों ने वन सुरक्षा दल व बरहैनी रेंज के स्टाफ पर हमला किया और वन दरोगा को बंधक बना लिया। वन तस्कर सुरक्षा दल के वाहन को भी अपने साथ ले गए। इससे पहले भी बरहैनी रेंज में वनतस्कर कर्मचारियों से झड़प करते रहे हैं।
दो सितंबर 2023 को वन गुर्जरों ने अतिक्रमण हटाने गई वन टीम पर हमला किया था। 21 जून 2019 को वन तस्करों ने महोला वन क्षेत्र में बीट वॉचर बहादुर सिंह चौहान की हत्या कर दी थी। कहा गदगदिया रेंज में वन तस्कर संगठित होकर घुसपैठ कर रहे हैं, ऐसे में मुठभेड़ होने पर अनहोनी की आशंका है। वन तस्करों के बढ़ते हमलों से वनकर्मियों का मनोबल टूट रहा है और कर्मचारियों को जानमाल का खतरा बना हुआ है।

उन्होंने वन तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में वन दरोगा राजेंद्र सिंह नेगी, आनंद बल्लभ पंत, पूरन सिंह मेवाड़ी, राजेंद्र प्रसाद, प्रदीप कुमार कंबोज, नवल किशोर, प्रमोद जोशी आदि रहे। माई सिटी रिपोर्टर

Skip to content











