रुद्रपुर- आदर्श कॉलोनी से एक माह पूर्व गायब 12 वर्षीय बच्चा, हमजा बेग को अभिलंब ढूंढने की मांग को लेकर कोतवाली रुद्रपुर में प्रदर्शन किया गया l इस अवसर पर एस पी मनोज कर्त्याल को एक ज्ञापन सोपा गया, जिसमें कहा गया कि एसओजी की एक विशेष टीम बनाकर हमजा बेग को खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए l एस पी मनोज कर्त्याल ने आश्वस्त किया कि टीम का जल्दी गठन कर बच्चे को खोजने का काम शुरू कर दिया जाएगा l
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा,उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, निगम पार्षद मोहन खेड़ा, बाबू खान, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सी पी शर्मा, सौरभ चिलाना,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, डॉक्टर सोनू खान, रईस अहमद, बसीम अहमद,मनोज कुमार,परवेज कुरेशी,बाबू अहमद मंसूरी,सहित सैकड़ों की संख्या में आदर्श कॉलोनी के लोग उपस्थित थे l


Skip to content











