Breaking News

रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”….

राज्यपाल महोदय उत्तराखंड द्वारा मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के दृष्टिगत ली बैठक……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- राज्यपाल महोदय उत्तराखंड द्वारा मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के दृष्टिगत बैठक ली। जिसमें उनके द्वारा समस्त जनपदों में मानसून 2024 में हुईं क्षतियो के सापेक्ष की गयी त्वरित कार्यवाही की रिपोर्ट ली गयी साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग की आपदाओं से निपटने में एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनके द्वारा किये जाने वाले प्रबंधन/कार्यों एवं त्वरित प्रतिवादन से समय रहते बहुत से व्यक्तियों की जान-माल व होने वाली अन्य क्षतियो को रोका जा सकता है।

 

सचिव,आपदा प्रबंधन देहरादून द्वारा जनपद उधमसिंह नगर में  विगत 07-08 जुलाई  को हुई अतिवृष्टि से खटीमा,सितारगंज व अन्य तहसीलो में हुई क्षतियो के संबंध में  राज्यपाल महोदय को अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के कुशल संचालन में प्रभावितो को शीघ्र-अतिशीघ्र राहत सहायता व खाद्यान इत्यादि की व्यवस्था की गई।

 

जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा जनपद की व्यवस्थाओं को लेकर आपदा के दृष्टिगत स्थिति सामान्य व जनपद के द्वारा की गई तैयारियो के बारे में अवगत कराया गया जिसमें प्रभावितो को राहत सहायता से खाद्यान वितरण व आश्रय स्थल से संबंधित व्यवस्थाओ के बारे में बताया गया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!