Breaking News

रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”….

ये कैसा कारगिल शौर्य दिवस व श्रद्धांजलि कार्यक्रम है,जहाँ भाजपा नेताओं को फूल माला से आच्छादित कर सम्मान दिया जा रहा है……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- श्रीनगर गढ़वाल में 26 जुलाई, 2024 को कारगिल शौर्य दिवस मनाया गया जिसमें कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि व वीर नारियों को सम्मानित किया जाता  है।जैसा कि सेना की परम्परा चलती आयी है।लेकिन यहाँ तो कुछ उल्टा ही हो रहा है जिसकी एक विशेष फोटो सोशल मीडिया में तेजी से तैरती हुई वायरल हो रही है।इस फोटो में समझ नहीं आ रहा है कि कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है कि स्थानीय नेताओं को एक बड़ी सी फूल माला से सम्मानित किया जा रहा है।

 

जिन सैनिकों को सम्मानित किया जाना चाहिए  था वे तो फूल माला जकड़कर  पकड़े हुए हैं। श्रद्धांजलि सभा व श्रद्धांजलि देने की कोई रश्म अदायगी नहीं  हुई। न फोटो नजर आयी। इस वायरल फोटो पर कई पूर्वसैनिक संगठनों, उत्तराखण्ड गौरव सेनानी देहरादून आदि कई संगठनों ने कटाक्ष किया है कि ये कैसा कारगिल शहीद दिवस है व कैसी श्रद्धांजलि दी जा रही है।

 

ये शहीदों के नाम पर राजनीति हो रही है।जो पूर्वसैनिक मैडल अलंकरण धारण किये हुए हैं, उनका सम्मान तो नहीं  हुआ। जबकि शहीद  दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि, पदक धारकों का सम्मान  वीर नारियों का सम्मान होना चाहिए  न कि स्थानीय नेताओं का घेरे में फूल माला से सम्मान हो। कारगिल दिवस एक मजाक बनकर रह गया है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!