उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

आदर्श विद्या निकेतन के में रहा आजाद कप…….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद के जयंती के शुभ अवसर पर दो दिवसीय अन्डर 16 बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता ” आजाद कप ” का आयोजन बाल भारती स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में किया गया, जिसमें कोटद्वार की शीर्ष 14 टीमों ने प्रतिभाग किया l फाइनल मुकाबला आदर्श विद्या निकेतन हल्दूखाता एवं आर०सी०डी० के मध्य खेला गया जिसका शुभारंभ बल भारती स्कूल की प्रबंधक श्री गिरिराज सिंह रावत प्राप्त कर किया गया

यह भी पढ़ें 👉  मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों को पिज्जा इटालियन लेकर मनाया गया बाल दिवस……

मध्यांतर तक आर सी डी ने अनुज के दो  गोलों के बदौलत दो शून्य  की बढ़त बना ली, दूसरे हाफ में आदर्श विद्या निकेतन बदली हुई रणनीति के  साथ उतरी  और शौर्य के हैट्रिक के बदौलत आदर्श विद्या निकेतन  को  3–2 से जीत दिला खिताब पर कब्जा किया l  राजकीय स्टेडियम गाड़ीघाट फुटबॉल कोच श्री महेंद्र सिंह महेंद्र सिंह रावत द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मैडल से पुरस्कृत किया गया l

यह भी पढ़ें 👉  गुलाबी शहर का भ्रमण कर खुशी खुशी गुलाबी चेहरों के साथ लौटे नवयुग के छात्र

 

ऋतिक नेगी , इंद्रा रावत, सिद्धार्थ रावत द्वारा निर्णयोको की भूमिका निभाई गई इस दौरान शारीरिक शिक्षक सतीश मौर्या , शुभम आदि मौजूद रहे मेहरबान सिंह नेगी द्वारा मैच का आंखो देखा हाल सुनाया गया l

Leave a Reply