लालकुआं- नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में आज कांग्रेसियों ने लालकुआं तहसीलदार मनीषा बिष्ट को तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह को नगर की अनेक समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सोपा उक्त ज्ञापनों में जहां नगर पंचायत द्वारा आवंटित गरीबों के लिए 100 आवासीय भवनों की जर्जर हो रही हालात पर चिंता जताई गई है और ज्ञापन के माध्यम से अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को अवगत कराया गया है
कि मेंटेनेंस के नाम पर जो संस्था₹500 प्रति आवासीय भवन के हिसाब से वसूल रही है मेंटेनेंस के नाम पर वह संस्था कुछ भी नहीं कर रही है भवनों की छत टपक रही हैं तथा दीवारों में दरारें भी हैं इसके अलावा आवासीय भवन के गेट पर मनचलों द्वारा तेज गति से बाइके चलाई जाती हैं जिससे दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार मनीषा बिष्ट को दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया है कि जल निगम द्वारा वार्ड अंतर्गत रोड तोड़कर लाइन बिछाई गई है लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी उन लाइनों का सुधारीकरण नहीं किया गया है

क्षतिग्रस्त लाइनों की वजह से आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से भुवन पांडे के अलावा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा अयूब अली माजिद अली कमलेश यादव पूजा देवी माया देवी अनीता खाती राजू रावत बेबी पाठक समेत अनेकों लोग शामिल रहे

Skip to content











