उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- छात्रसंघ अध्यक्ष पर केस से भड़के छात्र, कोतवाली में किया प्रदर्शन; कॉलेज गेट पर जड़ा ताला….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में छात्रसंघ अध्यक्ष सहित छह छात्रों पर लूट सहित कई धराओं में मुकदमा होने पर छात्रनेता भड़क गए। बृहस्पतिवार को छात्रनेताओं ने कोतवाली में डॉक्टर और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। हल्द्वानी में छात्रसंघ अध्यक्ष सहित छह छात्रों पर लूट सहित कई धराओं में मुकदमा होने पर छात्रनेता भड़क गए। बृहस्पतिवार को छात्रनेताओं ने कोतवाली में डॉक्टर और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।

सीओ का घेराव कर डॉक्टर पुनीत कुमार गोयल के खिलाफ सीओ को शिकायती पत्र भी सौंपा। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन छात्रनेताओं को शांत कराया। इसके बाद छात्रनेताओं ने कॉलेज पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया बंद करा दी। कॉलेज का मुख्य गेट भी ताला लगा दिया। मुखानी में केवीएम स्कूल के सामने रेडिएंट हॉस्पिटल में बीती पांच जुलाई को डॉ. पुनीत कुमार गोयल के साथ मारपीट की गई थी। छात्रों ने डॉक्टर को उनके केबिन से सड़क तक घसीटकर पीटा था।

इस मामले में डॉ. पुनीत की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने एमबीपीजी के छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज रमोला, विशाल सैनी, हितेश जोशी, राहुल मठपाल, मनीकेत तोमर, मोहित खोलिया और अन्य अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 333, 309(4), 115(2), 352, 351(2), 351(3) व 191(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया था। तब से छात्रसंघ अध्यक्ष व अन्य आरोपी फरार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना.......

Leave a Reply