Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

इसे कहते हैं राजनीति भारी मात्रा में वोट का नुकसान होता देख अतिक्रमण रुकवाने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- नेशनल हाईवे 74 भगवानपुर में लगभग 50 साल पुराने लोगों को प्रशासन द्वारा हटा दिया गया विडंबना देखिए एक तरफ क्षेत्रीय विधायक कल्याणी नहर में अतिक्रमण करने वाले लोगों को बचाने के लिए जिला अधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी से वार्ता कर रहे हैं और दूसरी तरफ काशीपुर रोड नेशनल हाईवे 74 पर 50 साल पुराने बैठे लोगों को प्रशासन द्वारा उजाड़ जा रहा था बात करें तो एक तरफ 60  परिवार  रहते थे

 

जो आज उजाड़ दिए गए और लगभग 50 साल पुराने यह लोग यहां पर बसे हुए थे जिनके पास इंदिरा आवास से लेकर बिजली का  बिल से लेकर हाउस टैक्स तक की रसीधे तक मौजूद हैं और विद्यालय से लेकर पंचायत भवन से लेकर सारी चीज उनके पास उपलब्ध है दूसरी तरफ देखा जाए तो कल्याणी नदी में बैठे लोग ने कल्याणी नदी को एकदम साकार करते हुए उसे नाली में तब्दील कर दिया है जब प्रशासन द्वारा उसको चौड़ा करने की कवायत शुरू की गई और अतिक्रमण कार्यों को नोटिस दिए गए तो वहां पर राजनीति शुरू हो गई

 

और क्षेत्रीय विधायक भी अपने वोट बैंक को बचाने के लिए वहां पर उसे लड़ाई में कूद पड़े बात करें तो कल्याणी नहर के दोनों साइड में अधिकतर जमीन राजनीतिक लोगों ने थोड़े-थोड़े टुकड़े कर कर बेचे हैं और उससे पैसे बना कर आज पूंजी पति बन गए हैं जब प्रशासन द्वारा रुद्रपुर को बाढ़ मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया और कल्याणी नहर को चौड़ी करण का काम शुरू किया गया तो उसमें राजनीतिक शुरू हो गया अब बात करें तो जिस तरीके से 60 परिवार को उजाड़ दिय गया वो  कहीं ना कहीं पूंजी पतियों की इशारे पर काम किया जा रहा है

 

सूत्रों के हवाले से दबी  जुबान मैं वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि इससे पीछे वहां पर खेत है और उस  खेत के मालिक का इस अतिक्रमण के करने में पूरा हाथ है दूसरी तरफ अगर बात करें तो एक बिल्डर का नाम भी सामने आ रहा है सवाल यह उठता है की जो 50 साल पुराने रहने वाले लोग थे उनको एक झटके में बरसात के टाइम पर तीतर भीतर कर दिया गया और दूसरी तरफ अतिक्रमण की जड़  में आने वाले और पूरे शहर को बाढ़ जैसी स्थिति में पैदा करने वालों को बचाने के लिए क्षेत्रीय विधायक मैदान में उतर गए

और पढ़ें

error: Content is protected !!