कोटद्वार- बंजर हो रहे खेत-खलिहानों और पहाड़ों को फिर से हर भरा बनाने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा गठित ग्रीन पल्स सोसायटी एक अनूठा अभियान आरंभ करने जा रही है। 13 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के तहत बंजर खेतों पर पहाड़ी इलाकों में बीज बॉल अभियान चलाया जाएगा। बीज बॉलों में फलदार, छायादार व औषधीय पौधों के बीजों का प्रयोग किया जाएगा। बीज अगला बॉल जमीन पर गिरने के बाद पानी के संपर्क में आने पर अंकुरित लेख जाएगा, जो एक दिन पेड़ के रूप में विकसित हो जाएगा।
उक्त ब ग्रीन पल्स सोसाय से जुड़े विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने गुरुवार को तहसील सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।ग्रीन पल्स सोसायटी से जुड़े बच्चों ने कहा कि बीज बॉल के प्रयोग से बंजर होते खेतों और पहाड़ को फिर से हरा भरा किया कहा कि बीज बाल विशेष विधि से तैयार किए जाते है, जिसमे मिट्टी, गोबर व गोमूत्र का इस्तेमाल किया जात है बंजर होते खेतों और पहाड़ को फिर से हरा भरा किया जा सकता है। कहा कि बीज बाल विशेष विधि से तैयार किए जाते है, जिसमें मिट्टी, गोबर व गोमूत्र का इस्तेमाल किया जाता है।
बीज बॉलों का इस्तेमाल उन क्षेत्रों में किया जाएगा, जहां पर लगातार वन कम हो रहे है। इन क्षेत्रों में सड़क से इन बीज बॉलों को हल्के से अलग दिशाओं में फेंका जाएगा। बीज बॉल के जमीन के गिरने के बाद पानी के संपर्क में आने पर वह अंकुरित होकर पौधा बन जाता है, जो आगे चलकर वृक्ष का रूप धारण करेगा। कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों, ब्लाकों के अधिकारियों और होटल एसोसिएशन से जुड़े लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में सोसायटी की सदस्य टीसीजी पब्लिक स्कूल की प्राची गुसाईं हेरिटेज एकेडमी के पर्ल भोला, सत्यम कुमार और समृद्धि बंसल, सरस्वती विद्या मंदिर जशोधरपुर के ध्रुव शर्मा और एसजीआरआर कण्वघाटी के अनुज डबराल आदि शामिल रहे।