रुद्रपुर- उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा आदर्श कॉलोनी निवासी सब्बू खान के आवास पर पहुंची, जहां उन्होंने पिछले 10 दिन से लापता उनके पुत्र को लेकर गहन चर्चा की, और उनके परिजनों को विश्वास दिलाया कि उनका पुत्र सकुशल जल्दी घर लौट आएगा l
उन्होंने इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी और उनसे अपेक्षा की कि वह शब्बू के पुत्र के सकुशल वापसी के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे l इस अवसर पर कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, निगम पार्षद बाबू खान, जकी रजा, रईस अहमद,सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे l बाद में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा,

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सी पी शर्मा, जिला पंचायत उधम सिंह नगर के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप चीमा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुष्कर राज जैन,नगर निगम रुद्रपुर के पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा, सहित अन्य कांग्रेसजन भी पीड़ित परिवार के आवास पर पहुंचे और उन्हें शांतबना दी l

Skip to content











