लालकुआं- लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिंदुखत्ता स्थित इदिरा नगर निवासी युवक की जहरीले सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गयी जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा है जबकि क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बताते चले कि कल बीते बुधवार को बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय काररोड निवासी मनोज पांडे पुत्र विशन दत्त पांडे उम्र 32 वर्ष को जहरीले सांप ने काट लिया।
जानकारी मिलने के बाद परिजनों द्वारा आनन फानन में मनोज को हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसमें दम तोड़ दिया। मृतक का एक पुत्र है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जबकि क्षेत्र में शोक की लहर है। इधर सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Skip to content











