Breaking News

क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम न्याय पंचायत भवन ब्यारा में हुआ सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

चमोली – (जितेन्द्र कठैत) दशोली ब्लॉक के न्याय पंचायत गडोरा के न्यायपंचायत भवन ब्यारा में पंचायतीराज क्षमता विकास का प्रशिक्षण ग्राम प्रधान ब्यारा बृजलाल की अध्यक्षता में हुआ जिसमे मास्टर ट्रेनर देवचन्द्र आर्य ने पँचायत के सभी वार्ड सदस्यों को सम्पूर्ण पंचायत राज में होने वाले कार्यक्रमो की जानकारी दी जिसमे ब्यारा उप प्रधान विनोद फर्स्वाण ने कहा कि हमे इस प्रकार की ट्रेनिग 2 वर्ष पहले दी जानी चाहिए थी व अपने अधिकारों की जानकारी में हर योजना को गॉव में ठीक से योजना बध्द कार्य होते जिसमे समस्त 9 ग्राम  वार्ड  मेम्बर ,आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और  क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!