Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष ने ली अधिकारियों की बैठक……..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-  उत्तराखंड आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहेला लगभग चार दिन से कुमाऊं भ्रमण पर है। नैनीताल ,अल्मोड़ा और अन्य पहाड़ों में आपदा से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और आपदा से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी क्रम में आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहेला  ने मुरादाबाद रोड स्थित नवीन कृषि मंडी के गेस्ट हाउस में आपदा से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर में आ रही समस्याओं से श्री रोहिल्ला को अवगत कराया।

 

उन्होंने कहा कि मानसून सत्र से पहले और मानसून सत्र के बाद जो भी समस्याएं आ रही हैं उसका निस्तारण अधिकारी तुरंत करें। उन्होंने कहा कि मानसून से कोई जनहानि ना हो और ना पशु हानि हो इसको लेकर अधिकारी अभी से सतर्क हो जाएं। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी की जा चुकी हैं और आपदा को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है की वह अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्य करें। इस अवसर पर जल निगम, नगर निगम , एसडीएम , पूर्ति निरीक्षक, पुलिस अधिकारी, विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी बैठक में सम्मिलित रहे।

 

उन्होंने कहा कि जल भराव की समस्या काशीपुर की ज्वलंत समस्या है जिसका निराकरण करना अति आवश्यक है । कुछ लोगों ने बताया की पिछली बार भयंकर वर्षा होने से काशीपुर के ढेला नदी के इर्द-गिर्द बने आठ मकान ध्वस्त हो गए थे , जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि इस बार आपदा से निपटने के लिए अधिकारियों को पहले से ही निर्देशित कर दिया गया है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!