Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

बगवाड़ा रोड निकट दक्ष चौक में आयोजित टीम दिवसीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन….,.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- स्टोन रिज इंटरनेशन स्कूल, बगवाड़ा रोड निकट दक्ष चौक में आयोजित टीम दिवसीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन नगर निगम रुद्रपुर के ने वर्तमान मेयर रामपाल सिंह भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान,वरिष्ठ समाजसेवी जे बी सिंह, कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र प्रसाद शर्मा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव स्टीफन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया

 

प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश भर के व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं टी शर्ट वितरित की गई मनोज परमार मोहित कुमार विकास लंबा राजेंद्र सिंह धामी आलोक तिवारी धन सिंह कोरंगा सुनील शर्मा हरेंद्र सिंह ऋषभ शाक्य का चयन उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम में किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है, शहर के दिव्यांग खिलाड़ियों ने पहले भी अपनी प्रतिभा का लोहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनवाया है आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

 

रामपाल सिंह ने कहा आज खेलों में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। धामी सरकार लगातार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिससे हजारों खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है।खेल महाकुंभ प्रदेश में बेहतर खेल वातावरण तैयार करने में वरदान साबित होंगे इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों से खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

 

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान ने कहा कि खेलों से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है जिस प्रकार खेल के क्षेत्र में आज हमारे शहर के दिव्यांग खिलाड़ी अपना प्रदर्शन कर रहे हैं कहीं ना कहीं यह है हमारे लिए गर्व की बात है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी योजना बनाकर खिलाड़ियों को खेलों से जोड़ने के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी एवं डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी के सचिव हरीश चौधरी द्वारा लगाए गए

 

व्हीलचेयर बास्केटबॉलप्रशिक्षण शिविर एवं टीम चयन होने पर सभी को बधाई दी उन्होंने कहा कि इसका लाभ जूनियर खिलाड़ियों को मिलेगा जिससे वे आगमी होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन कर सकेंगे इस अवसर पर मनीष अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शरद जोशी गोविंद परिहार सत्य प्रकाश वैभव सीमा नेगी कुमारी पूजा हर्षित कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे

और पढ़ें

error: Content is protected !!