Breaking News

उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला…. BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक….

दिनांक 02 जुलाई 2024 को इग्नू के 29वें प्रो. जी. राम रेड्डी स्मृति व्याख्यान का आयोजन……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दिनांक 02 जुलाई 2024 को  29वां प्रो. जी. राम रेड्डी स्मृति व्याख्यान मनाने जा रहा है।  यह कार्यक्रम मुख्यालय द्वारा ब्लेंडेड मोड में आयोजित किया जायेगा जिसे समानान्तर रूप से  देश एवं विदेश में फैले इग्नू के विभिन्न केंद्रों पर भी देखा जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11:30 बजे से होगा।  कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि  प्रो. शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित , कुलपति जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय , नई दिल्ली एवं  सारस्वत अतिथि  पदम् भूषण एवं ख्यातिलब्ध भाषाविद प्रो. कपिल कपूर होंगे।

 

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल  कुमार डिमरी ने प्रो.  रेड्डी के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा  कि वह भारत में मुक्त विश्वविद्यालय के विचार के अग्रदूत थे। वह भारत के पहले मुक्त विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश मुक्त विश्वविद्यालय (APOU) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के संस्थापक कुलपति थे। उस्मानिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से शिक्षा प्राप्त करने वाले वे राजनीति विज्ञान और लोक प्रशासन के एक प्रतिष्ठित विद्वान थे।

 

उन्होंने भारत में UGC, ICSSR, NAAC और BRAOU सहित उच्च शिक्षा के कई संस्थानों की स्थापना की, उन्हें आकार दिया और उनका पोषण किया। वे  दो कार्यकालों के लिए उस्मानिया विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, वैंकूवर के राष्ट्रमंडल शिक्षा (सीओएल) के उपाध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष और भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष रहे । प्रो.  रेड्डी को उत्कृष्टता के लिए सीओएल-अंतर्राष्ट्रीय दूरस्थ शिक्षा परिषद (आ.ई.सी.डी.ई.) पुरस्कार प्रदान किया गया, जो उनकी दृष्टि और योगदान की अंतर्राष्ट्रीय मान्यता का एक शानदार प्रमाण है।

 

शिक्षा जगत के गणमान्यों ने  प्रो. रेड्डी को   “अजातशत्रु” की संज्ञा दी है। वह सरल स्वभाव के धनि , अत्यंत कर्मठ एवं  लोकप्रिय  व्यक्ति थे। शिक्षा जगत विशेषकर दूरस्थ शिक्षा में आपके अत्युलनीय योगदान हमेशा स्मरणीय रहेंगे। कार्यक्रम का  ऑनलाइन प्रसारण दिनांक 02 जुलाई 2024 को प्रातः 11:30 से अपराह्न 1 :25  तक यूट्यूब चैनल EMPC -IGNOU अथवा निम्नलिखित लिंक   https://youtube.com/live/USsee3rXoAc?feature=share पर  देखा जा सकता है।  कार्यक्रम यूट्यूब के अलावा  ज्ञानधारा , ज्ञानदर्शन , ज्ञानवाणी एवं स्वयंप्रभा टीवी चैनलों पर भी देखा जा सकता है।

आपसे निवेदन है कि उपरोक्त सूचना को अपने समाचार पत्र के माध्यम से जन -जन तक पहुंचाने का कष्ट करें।

भवदीय

डॉ. अनिल कुमार डिमरी

वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून।

और पढ़ें

error: Content is protected !!