Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने किया सिलेंडर, मोबाइल व चाकू के साथ शातिर चोर को गिरफ्तार…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- काशीपुर में आज पुलिस ने चोरी किये गये गैस सिलेंडर, मोबाइल बरामद कर शातिर चोर को रम्पुरिया चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार बीती रोज  सतनाम सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी की तहरीर के आधार पर धारा 457/380 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ पुलिस टीम गठितन की गई। आज सुबह उक्त पुलिस टीम कुंडेश्वरी ढकिया रोड पर पथरी मंदिर के पास पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे।

 

तभी ढकिया की तरफ से एक बाइक सवार व्यक्ति आता दिखा जिसे रोकने का प्रयास किया तो वह रुकने के बजाय भगाने लगा दी। जिसे घेरकर पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से गुलजारपुर क्षेत्र से चोरी किया गया एक इंडेन कंपनी का सिलेंडर तथा थाना बाजपुर क्षेत्र से चोरी किया गया एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पकड़े गए बब्बू सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी ग्राम ब्रहमनगर कुण्डेश्वरी ने पूछताछ के बाद अपने द्वारा गुलजारपुर व बाजपुर क्षेत्र से चोरी किए गए 06 अन्य सिलेंडर बरामद हुयं। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के कब्जे से दौराने गिरफ्तारी तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व एक रम्पुरिया चाकू भी बरामद हुआ है ।

 

जिसे अभियुक्त द्वारा चोरी करते समय अपनी सुरक्षा के लिये रखा जाना बताया गया।अभियुक्त के विरुद्व धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम का मुकदमा भी पंजीकृत किया  है। अभियुक्त के द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह नशे का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिये रात्रि में अकेले जाकर चोरी करना बताया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोश कुमार सिंह,

एसएसआई सतीश कुमार शर्मा,

उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी,

उपनिरीक्षक संतोष देवरानी, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार,

कांस्टेबल मुकेश कुमार, किशोर फर्त्याल, जगदीश पपने, जगदीश प्रसाद व सुरेन्द्र सिंह थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!