उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

डांसस्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की टीम राष्ट्रीय डांसस्पोर्ट चैंपियनशिप के लिए चेन्नई होंगी रवाना…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- डांसस्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव सन्नी पाल जी ने बताया की 28,29 और 30 जून 2024  मैं चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय डांसस्पोर्ट चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड डांसस्पोर्ट की टीम 25 जून 2024 को रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) से चेन्नई के लिए निकलेंगी, सन्नी पाल जी ने बताया की 11 फरवरी 2024 को तीसरी बार राज्य स्तरीय डांसस्पोर्ट चैंपियनशिप करवाई गई थी जिसमें हमारे उत्तराखंड के 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना.......

जिसमें 50 से अधिक डांस के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय डांसस्पोर्ट चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ जो कि अब चेन्नई में होने जा रही राष्ट्रीय  डांसस्पोर्ट चैंपियनशिप में हमारे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे, सन्नी पाल जी ने ये भी बताया इससे पहले भी हमारे उत्तराखंड की टीम 2 बार राष्ट्रीय डांसस्पोर्ट चैंपियनशिप (2022-23) में तिरुपति (आंध्रप्रदेश) और मेरठ (उत्तर प्रदेश) मैं हुयी राष्ट्रीय स्तर की डांसस्पोर्ट चैंपियनशिप मैं *उत्तराखंड के लिए 4 स्वर्ण, 2 रजत, 3 कांस्य पदक जीत चुके है,

यह भी पढ़ें 👉  पं नेहरू की विचारधारा को मिटाना चाहती है कुछ ताकते : जितेन्द्र सरस्वती 

 

इस बार भी 11 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमे की सब जूनियर वर्ग में- प्राची पटेल, हिमानी मेहता, चारवी रतन जूनियर वर्ग में- संध्या, स्नेहिल, रूप गांधी, जसप्रीत कौर, हर्षिता पनेरू, यशस्वी श्रीवास्तव, तनिष्का सिंह, दिव्यांशु शर्मा आदि, राष्ट्रीय डांसस्पोर्ट के सचिव विश्वजीत मेहंती जी और नेशनल कोच विनोद शंकर जी ने बताया कि 2024 में ब्रेकडांस को ओलिंपिक खेल में शामिल कर लिया गया है, जिससे डांस के खिलाड़ी डांस में अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं! हम सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं

Leave a Reply