रुद्रपुर- कोतवाली रुद्रपुर में दिनांक 23 मई 2024 को वादी भूपाल हालदार की तहरीर के आधार पर उनकी नाबालिक पुत्री के बिना बताए कही चले जाने के आधार पर fir no 266/24 धारा 365 ipc पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विकास कुमार के सुपुर्द की गई। वादी से गहनता से पूछताछ कर, सुरागरसी पतारसी करते हुए पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा को दिनांक 26 मई 2024 को पामग्रीन सिटी के पास से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया
तथा गुमशुदा को ले जाने वाले व्यक्ति हिमांशु शर्मा पुत्र श्री विजय कुमार शर्मा निवासी सुभाष नगर बरेली उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियोग में धारा 365 ipc का लोप तथा धारा 363, 366 ipc व पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गई। अभियुक्त को मा0 न्या0 पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


Skip to content











