Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

चौकस पौड़ी पुलिस की सतर्कता से टली अनहोनी की घटना……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सकुशल सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में महिला उप निरीक्षक भावना भट्ट को नैनीडांडा के स्थानीय निवासी द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जिनका नाम वीरेन्द्र सिंह (उम्र लगभग-51 वर्ष), निवासी -नैनीडांडा जो मानसिक रुप से कमजोर है वह घर से बिना बताए किसी वाहन में बैठकर कहीं चले गया है।

 

इस सूचना पर उपनिरीक्षक भावना भट्ट द्वारा तत्काल बुद्धि एवं विवेक का प्रयोग करते हुए प्रभारी चौकी दुगड्डा से आपसी समन्वय बनाते हुए गुमशुदा वीरेन्द्र सिंह की पूरी डिटेल दी गयी और दुग्ड्डा में सिंधीखाल/धुमाकोट की तरफ से आने वाले वाहनों की लगातार चैकिंग करने हेतु कहा गया। दुगड्डा में वाहनों की संघन चैकिंग के दौरान धुमाकोट से एक प्राइवेट वाहन में गुमशुदा के हुलिए से मेल खाता हुआ एक व्यक्ति मिला जिनसे पूछताछ कर जानकारी प्राप्त करने चाही तो वह व्यक्ति जानकारी देने में असमर्थ रहा।

 

पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को अपनेपन का एहसास दिलाकर सुरक्षा की दृष्टि से चौकी दुगड्डा पर लाया गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का फोटो भेजकर जानकारी की गयी तो वह व्यक्ति थाना धुमाकोट से गुमशुदा व्यक्ति वीरेन्द्र ही होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के बालक राहुल को चौकी दुगड्डा पर बुलाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की प्रंशसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस टीमः-     उपनिरीक्षक  प्रद्युमन नेगी ,मुख्य आरक्षी जयप्रकाश    मुख्य आरक्षी संदीप नेगी आदि मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!