Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

हल्द्वानी: रेत से भरी पिकअप ने ढाई साल के बच्चे को कुचला, हंगामा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में रेत से भरी पिकअप बैक करने के दौरान वाहन की चपेट में आने से ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। चालक के वाहन छोड़कर फरार होने के बाद परिजनों ने घटनास्थल पर शव रखकर हंगामा किया। आरोपी चालक पर केस दर्ज कर लिया है। बैदीरपुर अतरौली अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी संदीप और उनकी पत्नी गौला नदी में मजदूरी करती हैं। वह पत्नी, दो बेटियों और दो बेटों के साथ बरेली रोड पर तीनपानी स्थित नईम धर्मकांटे के पास रहते हैं।

बताते हैं कि बृहस्पतिवार सुबह परिवार के सभी सदस्य गौला नदी चले गए। सुबह 8:30 बजे संदीप का सबसे छोटा लड़का गणेश धर्मकांटे के पास खेल रहा था। तभी रेत से भरी पिकअप वहां तौल के लिए पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तौल के बाद चालक पिकअप को बैक करने लगा और गणेश पिकअप की चपेट में आ गया। पिकअप का पहिया सिर पर चढ़ने से बच्चे की मौत हो गई। लोगों के शोर करने पर चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!