बिहार- भागलपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। इस घटना में कई लोग घायल भी हैं, जिन्हें भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल में भेजा गया है। भागलपुर में बरात गाड़ी पर हाईवा पलटने से स्कॉर्पियो में सवार छह बराती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,
जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मायागंज अस्पताल, भागलपुर पहुंचाया गया है। घटना कहलगांव मुख्य मार्ग एनएच-80 स्थित घोघा के आमापुर के पास की है। घटना रात करीब 11.30 बजे की है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।
मृतकों की पहचान संचित कुमार (28), अभिषेक कुमार( 18), परिमल दास (21), छोटू मंडल (स्कार्पियो चालक), अमित दास (30) और पंकज कुमार के रूप में की गई है। इस घटना में कैलाश दास (60) सहित दो लोग घायल हैं, जिनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।

Skip to content











