लालकुआं- रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं द्वारा रेल संपत्ति चोरी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रेलवे की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में आरपीएफ इंस्पेक्टर तरुण वर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्ति रेलवे के सुनसान स्थानों से रेल संपत्ति को चोरी करते थे
और फिर कबाड़ियों को बेच देते थे। दोनों अभियुक्त के पास से रेलवे लाइन में लगने वाली 18 पेंड्राल क्लिप भी बरामद हुई है। दोनों अभियुक्त गदरपुर जिला उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं वहीं पूरे मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक रणवीर सिंह द्वारा की जा रही है।


Skip to content











