Breaking News

गरमपानी और नैनीताल के जंगल में लगी आग……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

गरमपानी/नैनीताल- गर्मी बढ़ने के साथ बेतालघाट के जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। मंगलवार दोपहर शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग किनारे स्थित धारी और उडियार के जंगल में आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा। तेज हवा के चलते आग तेजी से जंगल में फैली और सड़क किनारे पत्थर गिरते रहे। पत्थर गिरने से वाहन चालक परेशान रहे। वहीं चापड़ और कुजोली से लगे जंगल में भी आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।

 

उधर मनोरा रेंज के जंगल में आए दिन आग लगने का सिलसिला जारी है। तीन दिन से पटवाडांगर मार्ग के समीप जंगल में आग लगने के बाद अब रूसी बाईपास के समीप जंगल में आग लग गई। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि खड़ी चट्टान में आग होने के कारण कर्मचारी आग नहीं बुझा पा रहे हैं। लेकिन सभी मौके पर मौजूद हैं आग पर काबू पा लिया जाएगा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!