हल्द्वानी- काठगोदाम थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरेली निवासी व्यक्ति से एक लाख रुपये जब्त किए हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान नकदी ले जाने पर रुपये का पूरा ब्योरा और सोर्स की लिखित जानकारी साथ रखना अनिवार्य है। मंगलवार को काठगोदाम एसओ विमल कुमार मिश्रा और एसएसटी प्रभारी अमर सिंह टीम के साथ गौलापार काठगोदाम बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे।
इस दौरान यूपी नंबर की एक कार को रोककर टीम ने चेकिंग की। चेकिंग में वाहन से एक लाख रुपये मिले। मगर इन रुपयों के बारे में कार चालक विक्की गंगवार निवासी मितीपुर जोखनपुर बरेली कोई जानकारी और प्रमाण नहीं दे सका। इस पर धनराशि को जब्त कर लिया।


Skip to content











