Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

विद्यामन्दिर इंटर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल घोषित करने के बाद किया गया पुरस्कार वितरण…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- विद्यामन्दिर इंटर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल घोषित करने के बाद पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अमित अग्रवाल, सह प्रबन्धक प्रकाश देवरानी, महेश चंद पांडेय एवं प्रधानाचार्य कुंजबिहारी भट्ट द्वारा सामूहिक रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें नर्सरी में सानवी ने पहला, रौनक ने दूसरा और पार्थ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

एलकेजी में नमन पहले, आदित्य दूसरे और अंशिका तीसरे स्थान पर रही। यूकेजी में शिवांश पहले, आशीष एवं दिविशा दूसरे और आराध्या तीसरे स्थान पर रही। प्रथम कक्षा में आरुष पहले, अभिषेक दूसरे अगला मानस तीसरे स्थान पर रहे। द्वितीय कक्षा में आयुष नेगी पहले, दूसरे और अन्वेषा तीसरे स्थान पर रही। तृतीय कक्षा में हर्षित पहले, ओम बुडाकोटी दूसरे और रोहन तीसरे स्थान पर रहे। चतुर्थ कक्षा में उत्कर्ष ने पहला, प्रिया ने दूसरा और अभिनव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

पंचम कक्षा में अमन पहले, समीक्षा दूसरे और कक्षण प्रकाश तीसरे स्थान पर रहे। छठी कक्षा में सोनिया पहले,  अनुज तीसरे स्थान पर रहे। सातवीं कक्षा में हेमन्त पहले, शिवम नेगी दूसरे और सुहाना तीसरे स्थान पर रही। आठवीं कक्षा में महक जोशी पहले, राधिका दूसरे और श्रेया तीसरे स्थान पर रही। नवीं कक्षा में कृष चन्द्र पहले, ऋषभ दूसरे और नवीन तीसरे स्थान पर रहे। ग्यारहवीं कक्षा में वैदेही पहले, दिव्यांशी दूसरे और प्रिया रावत तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर अभिभावकों सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!