भीमताल- (नैनीताल)। होली और रमजान को लेकर बृहस्पतिवार को भीमताल थाने में एसपी क्राइम हरबंस सिंह ने नगर के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, पर्यटन कारोबारियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। एसपी क्राइम ने होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। साथ ही कहा कि होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
उन्होंने आचार संहिता का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष जगदीप सिंह नेगी ने कहा कि सड़क पर जाम न लगे, इसके लिए तल्लीताल मार्ग पर बने बोट स्टैंड को हटाया जाएगा। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला, भूपेंद्र कन्नौजिया, अनिल चनौतिया, पंकज जोशी, विनोद गुणवंत, रामपाल सिंह गंगोला, प्रवीण पटवाल, कमल पलड़िया, अरुण कांडपाल, पंकज जोशी, प्रवीण पांडे, अखिलेश सेमवाल, अनवर खान,दानिस खान मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें