नैनीताल

निर्धन बच्चों की शिक्षा खतरे में, प्रशासन द्वारा की जा रही सरकारी स्कूलों में तोड़-फोड़

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल -(गुंजन मेहरा)  आम आदमी पार्टी द्वारा नैनीताल तल्लीताल में स्थित और शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राईमरी और जूनियर हाईस्कूल में प्रशासन द्वारा की जा रही तोड़-फोड़ का घटना स्थल में जाकर निरीक्षण किया गया , और मौके पर जाकर स्कूल की प्रधानाचार्या, शिक्षकों और अभिभावकों से बात कर कर पूरे मामले की जानकारी ली गयी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का और अन्य आप नेताओं ने पूरे स्कूल कैंपस का निरीक्षण कर स्कूल की दशा और वहां चल रही तोड़-फोड़ की कारवाई पर गहरी चिंता जताई। प्रदीप दुम्का ने कहा कि भाजपा के वर्तमान शासन काल में उत्तराखंड प्रदेश में निर्धन बच्चों की पढ़ाई हेतु पूर्व में खोलें गये स्कूलों को बच्चों की कम संख्या का बहाना बनाते हुए निरंतर बन्द किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के निर्धन बच्चे प्राईवेट स्कूलों में ली जा रही ज्यादा महंगी फीस के चलते, इन प्राईवेट स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। एकमात्र सरकारी स्कूलों में ही बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं। ऐसे में सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद करने से प्रदेश के निर्धन बच्चे शिक्षा से वंचित रह सकते हैं। और उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारी गण इन स्कूलों को तोड़कर पार्किंग स्थल विकसित करना चाहते है। शिक्षा के मंदिरों को तोड़कर वहां पर दूसरी गतिविधियों को चलाना उत्तराखंड वासियों के लिए दुःख और शर्म का विषय है। वहीं नैनीताल विधानसभा महामंत्री व पत्रकार विनोद कुमार ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का कार्य सिर्फ़ मुख्यमंत्री बदलने तक सीमित रह गया है तथा स्कूलों व शिक्षा की दूरदशा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा 3 से 9 दिसंबर 2024 फिट इंडिया वीक 2024 का हुआ शुभारंभ………

Leave a Reply