उज्ज्वला योजना के तहत भारत गैस एजेंसी काशीरामपुर की संचालिका दीपा देवी द्वारा 32 उजवला गैस योजना के कनेक्शन बांटे गए। जिसमें राज्य को सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र अंथवाल ने कहा मोदी सरकार देश के अंदर गरीबों की विकास की गारंटी है।
जिसके तहत अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार द्वारा विकास योजनाएं पहुंचने का काम बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है। उसी के तहत आज उज्जवला गैस योजना के कनेक्शन बांटे गए हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी तीसरी बार गारंटी के साथ फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। देश इस समय विकास की दूरी पर तेज गति से दौड़ रहा है।
इस दौरान राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर सिंह,भारत तिब्बत सहयोग मंच की प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा पूर्व प्रधान काशीरामपुर सुनीता देवी, मुन्नालाल मिश्रा, भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश सचिव अमिताभ अग्रवाल, मंच प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कोटनाला , अर्चना शर्मा, लक्ष्मी नेगी,हार्दिक सिंह,सहित कई सारे कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें