Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

उत्तराखंड की संस्कृति से सजी गाजियाबाद की शाम….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

गाजियाबाद/कोटद्वार- लोनी वि. स. में उत्तराखंड जन कल्याण समिति इंद्रप्रस्थ (पंजी.) गाजियाबाद द्वारा दो दिवसीय (20-21 जनवरी) उत्तरैणी मकरैणी कौथिग 2024 का सफल आयोजन किया गया है।यह उत्तराखंड का सांस्कृतिक व पौराणिक त्योहार है। आजकल दिल्ली/एनसीआर में इसकी बहुत धूम है हालांकि हर जगह कुछ न कुछ अलग रूप में इसे मनाया जाता है।

 

पहले कलश यात्रा व मां नंदा देवी का डोला निकाला गया उसके बाद दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को शुरू किया गया। पहले कॉलोनी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए उसके बाद उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक दिलीप रावत, नीरज पंवार, रमेश उप्रेती व युवा गायिका निधि थापा साथ ही भगवत मनराल, (नृत्य निर्देशक) आदि कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का दिल जीता,

 

इस दिन मुख्य अतिथि के रूप में Director Exploration ONGC श्रीमती सुषमा रावत, श्री दुर्गा भंडारी ONGC तथा गढ़वाल भवन के अध्यक्ष श्री अजय बिष्ट जी भी रहे जिनका स्वागत अध्यक्ष् श्री जितेंद्र देवलियाल जी ने स्मृति चिन्ह देकर किया। कौथिग मेंले में कई उत्तराखंड व्यंजनों, परिधानों के स्टॉल भी लगाए गए। इसी कार्यक्रम में उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय व सुप्रसिद्ध लोक गायक गजेन्द्र राणा अपने संगीतों से समा बांधेगे

 

और अतिथि के रूप में उत्तराखंड की महान हस्तियां मौजूद रहेंगी। उत्तराखंड जन कल्याण समिति आप सभी का स्वागत करती है और धन्यवाद करती है कि आप सभी के सहयोग से यह कौथिग (मेला) हर वर्ष ओर भव्य होता जा रहा है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!