हल्द्वानी- वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.रेनू शरण ने देशवासियों एंव प्रदेशवासियों को दी मकरसंक्रांति व उत्तरायणी पर्व की शुभकामनाएं। कहा कि सभी घरों में श्रीराम जी की प्राणप्रतिष्ठा आयोजन के लिए अयोध्या से हल्द्वानी पहुंचे अक्षत घर घर किया वितरण।अक्षत वितरण के साथ डॉ रेनू ने सभी मात्रशक्तियों को शुभकामनाएं और बधाई दी
और कहा कि 22/1/2024 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे विश्व में सनातन संस्कृति को मजबूत करने और हिन्दूओं को अपने घर, मंदिरों प्रतिष्ठानों आदि जगाहों पर दीपोत्सव मनायें।तथा सभी मात्रशक्तियों को भजन कीर्तन कर श्रीराम की महिमा का जन जन तक पहुंचा ने के लिए आह्वान किया।

तथा घर घर अक्षत वितरण करनेवाले सभी भाई बहनों को बधाई दी तथा आभार और अभिनंदन व्यक्त किया।इस मौके पर सीमा दूबे, नागेश, आहन, संधली, वर्णिका तथा शहर के सम्मानित जन मौजूद रहे।

Skip to content











