Breaking News

उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”….

कोटद्वार (गढ़वाल) के बी.एड. विभाग में किया गया सांस्कृतिक फेट (व्यंजन) उत्सव गतिविधि का आयोजन……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- (गढ़वाल) के बी.एड. विभाग में आज दिनांक 12-01-2024 को बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा प्रातः 1 बजे, सांस्कृराजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार (गढ़वाल) के बी.एड. विभाग में आज दिनांक 12-01-2024 को बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा प्रातः 1 बजे, सांस्कृतिक फेट (व्यंजन) उत्सव गतिविधि का आयोजन किया गया। गतिविधि के अंतर्गत बी.एड. प्रशिक्षुओं को पांच ग्रुप में विभक्त किया गया था।

 

यह कार्यक्रम बी.एड. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आर.एस. चौहान के दिशा निर्देशन में हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पॅवार उपस्थित रही। विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े हुए अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों को तैयार कर कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया। सभी के प्रयासों को प्राचार्य महोदया, निरीक्षण मंडल और सभी बी.एड. विभाग के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकागणों ने खुब सरहाया और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद भी लिया।

 

प्राचार्य महोदया ने,  देश की संस्कृति, सभ्यता और परंपरा को बढ़ाने की दिशा में बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा किए गए इस आयोजन को सराहनीय कार्य बताते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं सम्प्रेषित की। बी.एड. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आर एस चौहान ने भी सभी के सामूहिक प्रयास और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी बी.एड. प्रशिक्षुओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।

 

इस कार्यक्रम में बी.एड. विभाग के प्राध्यापक/प्राध्यापिका प्रोफेसर विक्रम चंद्र शाह, डॉ. सुशील चन्द्र बहुगुणा, डॉ सुषमा थलेड़ी और डॉ. हितेंद्र कुमार बिश्नोई तथा इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. जुनिस कुमार भी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डाॅ. सरिता चौहान तथा बी.एड. विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर सुनीता नौटियाल उपस्थित थी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!