कोटद्वार- नागरिक मंच के सदस्यों व पदाधिकारियों की व्यापार मंडल सभागार में आयोजित मासिक बैठक में प्रदेश में चल रहे मूल निवास प्रमाण पत्र व भू कानून आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। अगला वक्ताओं ने मंच की बहुप्रतीक्षित मांग रोडवेज बस अड्डा निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने व मोटर नगर बस अड्डा निर्माण कार्य पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नगर निगम व जिलाधिकारी पौड़ी से जवाब तलब करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
मौके पर मूल निवास प्रमाण पत्र व भू कानून आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय किया गया कि इस संबध में आवश्यक हुआ तो आम जन व सामाजिक संगठनों के सहयोग से धरना प्रदर्शन करने पर भी विचार किया जायेगा। कहा गया कि मूल निवास की उचित व्यवस्था न होने से पृथक राज्य की अवधारणा ही समाप्त हो गई है।

वक्ताओं ने वन विभाग द्वारा जनहित के कार्यों में अवरोध पैदा करने पर भी नाराजगी व्यक्त की।बैठक में मंच अध्यक्ष सी पी नैथानी, महासचिव अतुल भट्ट, गोविंद डंडरियाल,प्रवेश नवानी, राकेश लखेड़ा, विजय माहेश्वरी, हरीश भदूला,आर पी पंत और सुदीप बौंठियाल आदि थे।

Skip to content











