Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

विधायक शिव अरोरा ने शैक्षिक उत्कृष्ट पुरस्कार देकर किया बच्चो को सम्मानित, अदित्यनाथ झा इंटर कॉलेज में हुआ कार्यक्रम…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- विधायक शिव अरोरा ने 2023 हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को पं दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरुस्कार देकर ए न झा इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया पुरस्कार पाने वालों में 12वी कक्षा में प्रिया चौहान एस वी एम स्कूल जसपुर, अनिक समझदार, एस वी एम सितारगंज स्कूल, मोहित पाण्डे सितारगंज, सना परवीर पूर्णानंद इंटर कॉलेज,

 

कंचन झा कालेज रुद्रपुर महिमा जसपुर तो वही 10 वी कक्षा में अक्षिता एस बी बी एम इंटर कॉलेज बाजपुर, निखिल मौर्य एस वी एम सितारगंज, तनुज जोशी नानकमत्ता, गुजन जोशी एस वी एम सितारगंज, उशिका चौहान शिशु मंदिर काशीपुर व नीतीश साहू एस वी एम सितारगंज को विधायक शिव अरोरा द्वारा 5100 रुपए की राशि के चैक सौपकर समान्नित किया, इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने सभी मेधावी छात्र छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी और कहा कि आप हमारा आने वाला कल हो और मुझे उम्मीद है

 

आप सभी शिक्षा के क्षेत्र में अपने जिले व उत्तराखंड का नाम रोशन करोगे , निश्चित रूप से इस प्रकार की प्रोत्साहन से बच्चो का मनोबल बढ़ता है और उनको अपने जीवन मे कुछ अच्छा करने की हिम्मत मिलती है हमको अपनी आने वाली पीढ़ी के लिये एक बेहतर शिक्षा का माहौल देना है जिसके लिये हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है , इस दौरान पूर्व पार्षद सुशील यादव, मण्डल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, मयंक कक्कड़, सुनील कुमार, रोहित, प्रेम सिंह, व अन्य लोग मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!