हल्द्वानी- सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अस्थायी कार्यालय, स्थित चौफला चौराहा तुलसी जंयती पर मां कोसोलह श्रंगार, धूप, दीप, फल, फूल, मिष्ठान,अर्पित कर चंदन टीकाकर जय तुलसी मइया की आरती कर पूजन सम्पूर्ण किया। सभी बहनों को कहा कि यह सनातन संस्कृति और भारतीय परंपराओं का प्रतीक
औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौधा है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार औषधीय गुणों से भरपूर है।शरद मौसम में तुलसी का काड़ा जुखाम, खांसी में आराम ही नहीं अपितु जड़ से खत्म करने वाला रोगनाशक पौधा है।तथा सभी मात्रशक्तियों को तुलसी पूजन की बधाई व शुभकामनाएं


Skip to content











