उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर

टीडीसी केें अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – (शादाब हुसैन कुमाऊं ब्यूरो चीफ) जिलाधिकरी/प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड तराई डेवलपमेण्ट कारपोरेशन लि0 रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में टीडीसी केें अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को समस्त अभिलेखो को अपडेट करने के निर्देश दिये। उन्होने महाप्रबन्धक टीडीसी को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यो को सेक्सन के आधार पर विभाजित करते हुये कर्मचारियो/अधिकारियो को जिम्मेदारिया सौपते हुये जबावदेही तय किया जाये ताकि कार्यो में तेजी लाई जा सकें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो संस्थाये टीडीसी के बकायेदार है उन्हे नोटिस देकर अग्रीम कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि बकायेदारो से समय से वसूली कर टीडीसी को आगे बढाया जा सकें। उन्होने कहा कि शीघ्र वर्कआॅर्डर जारी करें व टेण्डर ससमय करने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मार्केटिंग से पूर्व योजना बना लें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को जिन कार्मचारियों को नियुक्त/कार्यमुक्त करना है उनकी कार्यवाही शीघ्र करना सुनिश्चित करे अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक टीडीसी डा0 अभय सक्सेना, कृषक निदेशक मुकुल माहेश्वरी, अंकुर, मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी डा0 दीपक पाण्डेय, विपणन अधिकारी पीके सिंह, लेखाधिकारी नकुल एवं वरिष्ठ सहायक मुकुल सिंह उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने पहुंचे  जिलाधिकारी आशीष चौहान…..

Leave a Reply