Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एंटी ड्रग क्लब में किया गया कार्यकम आयोजित…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एंटी ड्रग क्लब और समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यकम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य प्रोफेसर  जानकी पंवार ने कहा कि आज प्रतियोगिता का युग है , क्विज़,भाषण, वादविवाद आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से हम समाज से नशे को कैसे दूर कर सकते हैं यही हमारा मुख्य उद्देश्य है

 

प्राचार्य द्वारा छात्रों और शिक्षकों के समक्ष अपने सम्बोधन में कहा कि नशा मुक्त देवभूमि के सपने को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए और कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से इसे बेहतर ढंग से किया जा सकता है। कार्यकम में समाजशास्त्र के विभाग प्रभारी डॉक्टर संदीप सिंह ने अपने दिनों के अभियानों का ज़िक्र करते हुए कहा कि नशे की आदत कभी भी पड़ सकती है जरुरत है कि नशे के आदी हो चुके व्यक्ति को कभी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए, इसी क्रम में डॉक्टर श्रद्धा सिंह ने बताया कि परिवार,

 

समाज, राज्य के प्रति हमारी भी कुछ ज़िम्मेदारी होती है और वो ज़िम्मेदारी यह है कि हमें समाज से किसी भी कीमत पर नशे को दूर करना ही है, डॉक्टर सुरेखा घिल्डियाल ने बताया की एंटी ड्रग क्लब के गठन से ही महाविद्यालय में जनजागरुकता के कार्यक्रम लगातार करवाए जा रहे हैं ताकि छात्रों के माध्यम से जन जन तक नशा मुक्त देवभूमि के विचार को प्रोत्साहित किया जा सके।

 

इस अवसर पर डॉक्टर भगवत सिंह रावत, डॉक्टर सुषमा भट्ट थलेडी, डॉक्टर नवरत्न सिंह तथा छात्रों में छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, भास्कर प्रजापति, शालिनी, इला बिष्ट, आइशा आदि ने भी अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन एवम संचालन एंटी ड्रग क्लब के नोडल अधिकारी डॉक्टर जुनीश कुमार द्वारा बखूबी निभाया गया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!