जयहरीखाल- देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में चल रहे बूट कैंप के दूसरे दिन प्रथम सत्र में स्थानीय उद्यमी विमल रावत द्वारा ने अपने होम स्टे की सफल यात्रा को छात्र छात्राओं के मध्य साझा किया । कार्यक्रम के दूसरे सत्र में छात्र छात्राओं द्वारा उद्यम एवम् नवाचार विचार प्रस्तुत किए गए जिसमें हर्बल दवाइयां, स्थानीय पुस्तकालय, साहसिक एवम् धार्मिक पर्यटन, डेयरी उत्पाद, माल्टा उत्पाद, स्थानीय परिवहन, स्थानीय कोचिंग सेंटर आदि शामिल रहे ।
उत्कृष्ट विचारों के चयन हेतु डॉ अजय रावत, डॉ वरुण रावत एवम् डॉ अर्चना नौटियाल ज्यूरी पैनल के सदस्य रहे । कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो एल आर राजवंशी ने कहा कि निश्चित रूप से यह स्टार्ट अप बूट कैंप उद्यमता तथा नवाचार की दिशा में लाभदायक सिद्ध होगा । डॉ शुभम काला ने अहमदाबाद ट्रेनिंग के अपने अनुभवों को प्राध्यापकों एवम् छात्र छात्राओं के मध्य साझा किया तथा आगामी उद्यमता विकास ट्रेनिंग और मेगा स्टार्टअप इवेंट हेतु छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवम् छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।


Skip to content











