Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

नगर निगम बोर्ड के कार्यकाल पुरा होने पर नगर निगम के सभागार में किया गया विदाई समारोह का आयोजना…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- नगर निगम  बोर्ड के  कार्यकाल पुरा होने पर नगर निगम के सभागार में  सहायक नगर आयुक्त अजहर अली द्वारा  नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी व 40 वार्ड के पार्षदों का विदाई समारोह का आयोजना किया गया।नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी द्वार नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले चालीस वार्डों में किये गये कार्य पर चर्चा की गयी ।नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अजहर अली द्वारा पार्षदों व मेयर का फूल‌ मालाओ गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया समस्त पार्षदों द्वारा महापोर हेमलता नेगी का स्वागत किया गया।

 

पार्षदों का माला पहनाकर ओर गिफ्ट देकर स्वागत किया गया विदाई समारोह के समापन के उपरान्त खाने की व्यवस्था की गयी।इस मौके पर नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी,अनील रावत,अनील नेगी , सुखपाल शाह,रोहणी देवी,आशा चौहान,बीना नेगी ,कविता मित्तल, विजेता रावत, सोनिया नेगी,नाईम अहमद,लीला कर्णवाल,पिंकी रावत, गीता नेगी, नीरूबाला खंतवाल, मिनाक्षी कोटनाला,अंजूम शब,विपिन डोबरियाल,धीरज सिंह, मनीष भट्ट,

 

सौरभ नौडियाल,विवेक शाह,राकेश‌ बिष्ट, सुभाष पाडे,हरीश नेगी,जयदीप नोटियाल,अमित नेगी,अनीता मल्होत्रा, कमल सिंह नेगी, मनोज पाथरी,रितु चमोली, गायत्री भट्ट, जगदीश सिंह महेरा,गिदी दास,दीपक लखेड़ा,सूरज प्रसाद कांति, कुलदीप सिंह रावत,सुनील चौधरी,नगर निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!