जयहरीखाल- भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में एनसीसी कैडेट्स द्वारा पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम एवम पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो एल आर राजवंशी, प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया किया । प्राचार्य प्रो राजवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी कैडेट्स का अनुशासन एवम् किसी भी कार्यक्रमों में सक्रिय भागेदारी सराहनीय है ।
प्राचार्य ने पुनीत सागर अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ पंकज कुमार ने बताया कि स्वच्छता अभियान की तर्ज पर दो वर्ष पूर्व सागर के तटों, नदियों झीलों आदि की स्वच्छता हेतु पुनीत सागर अभियान की नींव रखी गई थी

आने वाले समय में महाविद्यालय के नजदीकी जल स्रोतों में अभियान के अंतर्गत सफाई कार्यक्रम चलाया जायेगा इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा पोस्टर बनाकर जल स्रोतों की सफाई के महत्व पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एवम् समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Skip to content











