रुद्रपुर- भाई चारा एकता मंच की पूर्व जिला कोषाध्यक्ष काजल चौहान का जन्मदिन बड़े धूम धाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम मे बहुत से पदाधिकारी मौजूद रहे,
भाई चारा एकता मंच के अध्यक्ष के पी गंगवार सुमन पंत ममता चौहान मुन्तज एहमद एवं सौरव गंगवार और पलक चौहान आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे.साथ ही मंच के विचारो को आम जनमानस तक पहुंचाने पर जोर दिया आदि शामिल थे।


Skip to content











