रुद्रपुर- निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन के हादसा होने के बाद घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे आपदा प्रबंधन सचिव डॉक्टर रंजीत सिन्हा ने सुरंग के अंदर का जायजा लिया। उन्होंने बताया की सुरंग के अंदर फंसे सभी मजदूर सही सलामत है। जिन्हे पाइप लाइन के द्वारा खाना पानी और ऑक्सिजन दी जा रही है।
उन्होंने ये भी बताया की देहरादून से बोरिंग करने के लिए ऑगर मशीन भी मंगवाई है।जिससे बोरिंग करके ढाई फीट व्यास का पाइप डालकर सभी फंसे मजदूरो को बाहर निकाला जायेगा। जिस मैं कम से कम एक से दो दिन का समय समय लग सकता है। रविवार निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन के बाद 40 मज़दूर जिस के अंदर फंसे हुए है।

फंसे सभी मजदूरो के लिए पाइप लाइन के द्वारा ऑक्सीजन समेत जरूरत का हर समान उन्हे दिया जा रहा है।और जेसीबी और मशीनों की मदद से मलवा को हटाने का काम तेजी से क्या जा रहा है।साथ ही सुरंग में फंसे मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने के लिए ऑगर मशीन बुलवाई गई है।
जिससे सीवर लाइन बनाने की तरह बोरिंग भी की जा सके।जिस मैं एक से दो दिन का समय भी लग सकता है।जिस जगह पर मजदूर फंसे है। वहा लगभग 5से 6 दिन के लिए ऑक्सीजन की भी व्यवस्था अधिक मात्रा मैं की गई है,ओर पाइप लाइन द्वारा भी मजदूरों को ऑक्सीजन दी जा रही है।

Skip to content











