उत्तराखण्ड कोटद्वार क्राइम

महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति संवेदनशील पौड़ी पुलिस…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- दिनांक 02.11.2023 को स्थानीय निवासी कोटद्वार ने थाना कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि पंकज कुमार ने उनकी पुत्री पर शादी करने का दबाव बनाया व मना करने पर उनकी पुत्री का बार-बार पीछा कर घर में घुसकर उनकी पुत्री पर जानलेवा हमला किया है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0 230/2023 धारा 307, 324, 354D, 452, 506 भा0द0वि बनाम पंकज कुमार पंजीकृत किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  पं नेहरू की विचारधारा को मिटाना चाहती है कुछ ताकते : जितेन्द्र सरस्वती 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत आदेशों के क्रम में श्रीमती जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से दिनाँक 05.11.2023 को अभियुक्त पंकज कुमार को बसन्त कुंज दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षाओं के मध्यनजर पौड़ी पुलिस का सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी…..

 

अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त का नाम पताः-पंकज कुमार पुत्र श्री जगलाल शाह, निवासी ग्राम-सिरसा डाक्टर कॉलोनी, पो0-दिघवा दुबौली, थाना-बैकुण्ठपुर, जिला-गोपालगंज बिहार।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में  काशीपुर महाविद्यालय रही विजेताः

पंजीकृत अभियोगः-

1.मु0अ0स0 230/2023, धारा 307/324/354D/452/506 भा0द0वि

पुलिस टीमः-प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव,वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार विनोद कुमार,आरक्षी श्री हेमन्त कुमार, आरक्षी श्री चन्द्र पाल,आरक्षी श्री हरीश-सीआईयू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply